सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं
वर्तमान समय मे निदेशालय सैनिक कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित
विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है जिससे
भूतपूर्व सैनिक उनके आश्रित वीरनारियों एवं उनके परिवारजनों लाभान्वित
हो रहें है जो कि विभाग का उददेश्य है ऐसी योजनायें निम्नवत हैः-
क द्वितीय विश्व युद्ध
ख प्री-कारगिल युद्ध- के वीर नारियों को आर्थिक सहायता
ग कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के माता-पिता एवं वीर नारियों को आर्थिक सहायता
घ विशिष्ट सेवाओं के अंतर्गत वितरित आर्थिक पुरस्कार
च पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु प्रदेश की कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण
छ उ0प्र0 सरकार द्वारा शहीद सैनिक परिवार के एक सदस्य को सेवायोजन प्रदान किया जाना।
झ पैराप्लाजिक सेन्टर में भर्ती उत्तर प्रदेश के 100 प्रतिशत विकलांग सैनिकों के उपचार हेतु सहायता
ट निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से राज्य दातव्य निधि से पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को दिया गया आकस्मिक अनुदान दिया जाता है ।
ठ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से जिला दातव्य निधि से पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को दिया गया आकस्मिक अनुदान ।
य अशोक चक्र श्रृंखला के अंतर्गत अशोक चक्र कीर्ति चक्र एवं शौर्य चक्र से पुरस्कृत सैनिकों को दी जाने वाली एक मुश्त एवं वार्षिकी की धनराशि में वृद्धि
र शहीद सैनिकों के आश्रितों को रोजगार
ल शहीद सैनिक परिवार को अनुदान
व शहीद सैनिकों की पत्नियों को गृहकर से छूट
स भूतपूर्व सैनिकों के लिए स्टाम्प ड्यूटी में छूट
ष पैराप्लाजिक सेन्टर में भर्ती उत्तर प्रदेश के 100 प्रतिशत विकलांग सैनिकों के उपचार हेतु सहायता
ह पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु प्रदेश की कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत निःशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण
क्ष पूर्व सैनिकों को रोजगार
त्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा रक्षा मंत्री एक्स सर्विसमेन वेलफेयर फण्ड के अंतर्गत देय अनुदान
ज्ञ प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति