जिला स्तर पर कार्यवाही एवं कार्यप्रणाली

 

जिला स्तर के कार्य-कलाप - पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही योजनायें निम्नवत हैं:-

(क) लांग रोल में पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं का पंजीकरण।

(ख) पूर्व सैनिकों की विधवाओं व आश्रितों के पहचान हेतु प्रमाण-पत्र जारी करना ।

(ग) पूर्व सैनिकों को परिचय पत्र निर्गत करना ।

(घ) सेवायोजन के लिये पंजीकरण ।

(च) पूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र निर्गत करना ।

(छ) चिकित्सा सुविधा हेतु प्रमाण-पत्र निर्गत करना ।

(ज) स्वतः रोजगार हेतु बैंकों से ऋण प्राप्त कराने में सहायता देना ।

(झ) सेना की पुरानी गाड़ियों के आवंटन हेतु प्रार्थना-पत्रों का प्रेषण आदि।

(ट) पेट्रोल पम्प/गैस एजेन्सी हेतु आवेदन पत्रों की जाँच व प्रेषण ।

(ठ) डुप्लीकेट डिस्चार्ज बुक के लिए आवेदन पत्रों को सम्बंधित अभिलेख कार्यालयों को प्रेषित करना ।

(ड) पार्ट टू आर्डर हेतु आवेदनों का प्रेषण ।

(ढ) आर्मी ग्रुप इन्श्योरेंस फंड हेतु आवेदन प्राप्त करना एवं उनकी जाँच तथा प्रेषण।

(त) वीरता पुरस्कार का एकमुश्त एवं वार्षिकी का भुगतान सम्बंधी कार्य

(थ) एन0ई0एफ0, स्वतः रोजगार योजना, आवेदन, जाँच व निस्तारण।

(द) इन्दिरा आवास योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्बंधित खंड विकास कार्यालय को प्रेषित करना ।

(ध) जिला दातव्य निधि से आर्थिक सहायता का आवंटन

(न) डी0डी0-40 अभिलेख से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्रों का प्रेषण ।

पहचान पत्र बनवाने के लियेः-

पूर्व सैनिकः-

डिस्चार्ज बुक/रिकार्ड आफ सर्विस की मूल एवं छायाप्रति

पीपीओ की मूल एवं छायाप्रति

चार सिंगल फोटो और दो ज्वाइंट फोटो

 वीर नारी/ दिवंगत सैनिक की पत्नियों के लिये:-

डिस्चार्ज बुक/रिकार्ड आफॅ सर्विस की मूल एवं छायाप्रति

पीपीओ की मूल एवं छायाप्रति

मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति

बैंक पास बुक की छायाप्रति

पांच फोटो

दिवंगत सैनिक का जिला सैनिक कल्याण द्वारा जारी पहचान पत्र-मूल रूप में

डिस्चार्ज बुक/रिकार्ड आफॅ सर्विस में पत्नी का नाम न होने की स्थिति में अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी पारिवारिक विवरण/पार्ट टू आर्डर

डुप्लीकेट पहचानपत्र बनवाने के लिये:-

प्रार्थना पत्र

प्रथम प्राथमिकी(पुलिस)सूचना

फाइनल रिपोर्ट

दो फोटोग्राफ

प्रथम बार शुल्क रू. 100/-दूसरी बार रू. 200/- तीसरी बार रू. 300/- एवं पांच वर्ष बाद निःशुल्क

अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीकरण हेतुः-

अनापत्ति प्रमाण पत्र

प्रार्थना पत्र

डिस्चार्ज बुक

पीपीओ

निवास प्रमाण पत्र- जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी (अपना-बिजली का बिल/निर्वाचन कार्ड

पता बदली के लिये डिक्लरेशन फार्म

डुप्लीकेट डिस्चार्ज बुक मंगवाने के लिये

प्रार्थना पत्र

खो जाने की स्थिति में पुलिस प्राथमिकी

शपथ पत्र -10 रू0 के स्टैम्प पेपर पर

दो ज्वाइन्ट व दो सिंगल फोटोग्राफ

सर्विस पार्टीकुलर्स के लिये

प्रार्थना पत्र

खो जाने की स्थिति में पुलिस प्राथमिकी(एफआईआर)

शपथ पत्र-दस रू0 के स्टैम्प पर

दो सिंगल फोटोग्राफ एवं दो ज्वाइंट फोटोग्राफ

पत्नी अथवा पूर्व सैनिक की मृत्यु उपरान्त मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति

पार्ट-टू-आर्डर के लियेः-

प्रार्थना पत्र

जन्म प्रमाण पत्र-नगर निगम/ग्राम प्रधान/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी

शपथ पत्र-प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित

स्कूल सर्टीफिकेट

पार्ट-टू-आर्डर में नाम इत्यादि परिवर्तन की स्थिति में-

प्रार्थना पत्र

स्कूल एवं नगर निगम द्वारा जारी जन्म-तिथि प्रमाण पत्र

शपथ पत्र-प्रथम श्रेणी मैजिस्टेट द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित

दो अलग-अलग राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों में सूचना

पुत्र/पुत्री के मामलों में माता का नाम स्पष्ट अंकित होना चाहिये

पुनर्विवाह का पार्ट-टू-आर्डर कराये जाने के लियेः-

प्रार्थना पत्र

पहली पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकनामा

दूसरी पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र

विवाह प्रमाण पत्र-सभासद/ग्राम प्रधान द्वारा जारी

विवाह प्रमाण पत्र-रजिस्टार द्वारा जारी

शपथ पत्र-प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित

पारिवारिक/तलाकशुदा पुत्रियों के पेंशन हेतुः-

डिस्चार्जबुक, पीपीओ, पहचान पत्र की छायाप्रति

मृत्यु प्रमाण पत्र-पूर्व सैनिक/माता-पिता

परिवार रजिस्टर की नकल-जिसमें पुत्री के नाम के आगे विवाहित/अविवाहित/तलाकशुदा लिखा हो।

पार्ट-टू-आर्डर या डिस्चार्ज बुक में नाम हो।

रिकार्ड से जारी रिलेषन सर्टीफिकेट/सम्बन्ध प्रमाण पत्र

अविवाहित/तलाकशुदा का ग्राम प्रधान/सभासद से प्रमाण पत्र

तलाक शुदा हेतु कोर्ट से ’’डिग्री आॅफ डाईवोर्स’’ तलाक की सत्यापित प्रति

तहसील से आय प्रमाण पत्र

अविवाहित/बेरोजगार/तलाकशुदा के संबंध में शपथ पत्र 

उपरोक्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर प्रार्थना पत्र पेंशन हेतु।

आश्रित प्रमाण पत्रः-

प्रार्थना पत्र

डिस्चार्जबुक/रिकार्ड आफॅ सर्विस

पहचान पत्र

एक-एक फोटो आश्रित पुत्र/पुत्री तथा पूर्व सैनिक/वीर नारी

स्कूल सर्टीफिकेट

पारिवारिक विवरण/पार्ट-टू-आर्डर-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी

राज्यपाल उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा देय दिवंगत सैनिक की पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक अनुदान के लियेः-

प्रार्थना पत्र/निधि द्वारा जारी आवेदन का प्रारूप

वर/कन्या पक्ष का शादी का कार्ड

वर/कन्या की जन्मतिथि प्रमाण पत्र-हाईस्कूल सर्टीफिकेट/ग्रामप्रधान द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र

डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति

पीपीओ की छायाप्रति

पहचान पत्र की छाया प्रति-जिला सैनिक कल्याण द्वारा जारी

बैंक पास बुक की छायाप्रति

राज्यपाल उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा देय पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिक की आश्रितों को छात्रवृत्ति के लियेः-

आवेदन पत्र-निधि द्वारा जारी

मार्कशीट की छायाप्रति

बैंक पास बुक की छायाप्रति

राज्यपाल उ0प्र0 सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा देय पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिक की पत्नियों द्वारा बैंक से लिये गये ऋण पर छूट

आवेदन पत्र-निधि द्वारा जारी

डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति

पहचान पत्र की छाया प्रति-जिला सैनिक कल्याण द्वारा जारी

बैंक पास बुक की छायाप्रति- IFSC AND MICR CODE सहित

पुर्नसेवायोजन प्रमाण पत्र

ऋण उपभोग प्रमाण पत्र

बैंक द्वारा जारी छः माह का बैेक का विवरण ।

अशोक चक्र श्रंखला/शौर्य चक्र श्रृंखला के पदक विजेताओं के लियेः-

प्रार्थना पत्र

साइटेशन की छायाप्रति

गजट नोटिफिकेशन की छायाप्रति

निवास प्रमाण पत्र

बैंक पास बुक की छायाप्रति IFSC AND MICR CODE सहित

आवेदन पत्र सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी स्तर से सामान्य प्रशासन अनुभाग उ0प्र0शासन को प्रेषित किया जाये। उ0प्र0शासन से स्वीकृति के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा भुगतान किया जाता है।