झंडा दिवस के बारे में

सशस्त्र सेना झंडा दिवस

प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र संना झंडा दिवस मनाया जाता है। युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रंद्वाजलि अर्पित करने,सेवारत वीर सैनिकों/भूतपर्वू सैनिकों को आदर सहित स्मरण करने तथा सेवारत सैनिकों /भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों तथा आश्रितों की सहायता हेतु स्थापित निधि में आम जनता से योगदान प्राप्त करने के लिये प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसके लिये आप अपना योगदान निम्नलिखित खातें में जमा कर सकते है:-

खाते का नाम:- निदेशक सैनिक कल्याण झंडा दिवस निधि

खाता संख्या - 146801000014094

IFSC CODE -IOBA0001468

उक्त धनराशि आयकर संस्था द्वारा कर मुक्त है।

(Income Tax Section 15(B) of the Indian Income Tax Act 1961)

(योगदान में सहायता हेतु दूरभाष नं0 0522-2625354)